Ampere Ghanta Kiska Matrak Hai:एम्पियर घंटा (Ampere-hour) किसका मात्रक है? परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को एम्पियर घंटा (Ampere-hour) किसका मात्रक है? से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Ampere Ghanta Kiska Matrak Hai
ऐम्पियर घंटा (Ampere hour) आवेश की मात्रा का मात्रक होता है। ऐम्पियर-घंटा (संकेत Ah, AHr, A·h, A h) विद्युत आवेश की इकाई है। एक एम्पीयर-घण्टा 3600 कूमॉम्ब के बराबर होता है। एम्पीयर-घंटा का उपयोग विद्युतरासायनिक मापनों में प्रायः होता है (जैसे बैटरी की क्षमता, विद्युत लेपन आदि)। एम्पीयर-घंटा का हजारवाँ भाग मिलीऐम्पीयर-घंटा (mAh या mA·h) कहलाता है जो प्रायः प्रयुक्त होते हुए देखने को मिलता है। मिलीऐम्पीयर-सेकेण्ड (mAs or mA·s) का प्रयोग एक्स-किरणिमेजिंग में होता है।
- एम्पियर (Ampere) किसका मात्रक है? – Ampere Kiska Matrak Hai
- ऊष्मा का SI मात्रक क्या हैं? – Ushma Ka SI Matrak
आर्टिकल में आपने पढ़ा एम्पियर घंटा (Ampere-hour) किसका मात्रक है? हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।