Bleaching Powder Ka Rasayanik Sutra: कैल्सियम हाइपोक्लोराइट एक अकार्बनिक यौगिक है। विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र? CaOCl2 है। यह एक सफेद रंग का ठोस होता है। इससे क्लोरीन की बहुत ज्यादा गन्ध निकलती रहती है।
अधिकतर उसको पीने के जल के शु्द्धिकरण में इसका उपयोग किया जाता है। क्लोरोफार्म तथा क्लोरीन गैस बनाने में भी उपयोग किया जाता है।
विरंजन चूर्ण स्थायी नहीं होता। समय बीतने के साथ साथ इसमें क्लोरीन की मात्रा कम होती जाती है, इसे Bleaching Powder (ब्लीचिंग पाउडर) भी कहते हैं।
यह पीला तीक्ष्ण गंध वाला ठोस पदार्थ है ठंडे जल में विलेय है वायु में खुला रखने पर क्लोरीन गैस देता है। तनु अम्लों से क्रिया कर क्लोरीन गैस बनाता है|
Table of Contents
ब्लीचिंग पाउडर या विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र
CaOCl2
ब्लीचिंग पाउडर या विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम
कैल्शियम ऑक्सिक्लोराइड (Calcium Oxychloride)
Also check: जिप्सम का रासायनिक सूत्र
ब्लीचिंग पाउडर या विरंजक चूर्ण का उपयोग
- वस्त्र व कागज उद्योगो में विरंजक के रुप में प्रयोग किया जाता है।
- पेयजल को शु़द्ध करने में प्रयोग किया जाता है।
- रोगाणु नाशक एवं आक्सीकरक में प्रयोग किया जाता है।
- प्रयोगशाला अभिक्रमक के रुप में प्रयोग किया जाता है।
- इसका उपयोग कपड़ा उद्योग में ब्लीच करने के लिए किया जाता है।
- इसका उपयोग पेपर उद्योग में लकड़ी को ब्लीच करने के लिए किया जाता है।
- ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग पीने के पानी में उपस्थित कीटाणु के शोधन के लिए किया जाता है।
ब्लीचिंग पाउडर के गुण
- यह एक सफेद पाउडर है,जो क्लोरीन की गंध देता है।
- यह पानी में घुलनशील है लेकिन इसमें घुली हुई अशुद्धियों के कारण ये पूर्ण रूप से पानी में घुलनशील नही होता।
- ये कार्बन डाइऑक्साइड के साथ क्रिया करके क्लोरीन को मुक्त करता है।
- यह एसिड के साथ क्रिया करके क्लोरीन का उत्पादन करता है।
FAQs
ब्लीचिंग पाउडर का सूत्र क्या होगा?
Ca(ClO)₂
निरंजन चूर्ण का रासायनिक सूत्र क्या है?
कैल्शियम आक्सी क्लोराइड
विरंजक चूर्ण का वैज्ञानिक नाम क्या है?
विरंजन पाउडर कैल्शियम हाइपोक्लोराइट होता है।
क्या ब्लीचिंग पाउडर के दो का उपयोग करता है?
काउंटर टॉप, टेबल कपड़े, लॉन फर्नीचर इत्यादि को साफ करने के लिए इसे कीटाणुशोधक स्प्रे के रूप में उपयोग करें.
ब्लीचिंग पाउडर खाने से क्या होता है?
पीने के जल के शु्द्धिकरण में इसका उपयोग किया जाता है। क्लोरोफार्म तथा क्लोरीन गैस बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है। इसे विरंजनचूर्ण (ब्लीचिंग पाउडर) भी कहते हैं। यह चूने का क्लोराइड होता है और देखने में चूने की तरह सफेद होता है पर इसमें क्लोरीन की गंध होती है।
ब्लीचिंग पाउडर में सबसे सक्रिय तत्व कौन सा है?
Ca (ClO) 2 फार्मूला वाला कैल्शियम हाइपोक्लोराइट वाणिज्यिक उत्पादों का मुख्य सक्रिय संघटक है जिसे ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन पाउडर या क्लोरीनयुक्त चूना कहा जाता है, जिसका उपयोग जल उपचार के लिए और विरंजन कारकों के रूप में किया जाता है।