Calorie Kiska Matrak Hai:कैलोरी किसका मात्रक हैं? परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को कैलोरी किसका मात्रक हैं? से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Calorie Kiska Matrak Hai
कैलोरी ऊर्जा की एक इकाई है, जिसका प्रयोग खाने में उर्जा की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है। एक खाने की कैलोरी ऊर्जा कि वह गर्मी होती है जो 1 किलोग्राम जल का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए जरूरी मात्रा है जिसे किलोकैलोरी कहते है।
कैलोरी का प्रयोग खाने में उर्जा की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है।
आर्टिकल में आपने पढ़ा । हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।