Candela Kiska Matrak Hai:कैंडेला किसका मात्रक है? परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को कैंडेला किसका मात्रक है ? से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Candela Kiska Matrak Hai
ज्योति तीव्रता (Luminous Intensity) का मूल मात्रक कैंडेला (Candela) होता है। किसी निश्चित दिशा में किसी प्रकाश स्त्रोत की ज्योति तीव्रता 1 कैंडेला तब कही जाती है, जब यह स्त्रोत उस दिशा में 540 x 1012 Hz का तथा 1/683 वाट/स्टेरिडियन तीव्रता का एक वर्णीय प्रकाश उत्सर्जित करता है।
कैंडेला ज्योति तीव्रता का मात्रक है।
आर्टिकल में आपने कैंडेला किसका मात्रक है? पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।