क्रिस्टलीय ठोस के प्रकार | उदाहरण
क्रिस्टलीय ठोस क्या है? – Kristaliy Thos Kise Kahte Hai: इन ठोसो में अवयवी कणों (परमाणु, अणु और आयन) की एक निश्चित नियमित ज्यामितीय व्यवस्था होती है, जिसकी बार-बार पुनरावृत्ति होने पर एक निश्चित ज्यामिति वाली त्रिविमीय संरचना का निर्माण होता है। हम कह सकते हैं कि क्रिस्टलीय ठोसो में दीर्घ परास क्रम होता है। इस तरह क्रिस्टलीय …