Chumbakiya Flux Ka SI Matrak:चुम्बकीय flux का SI मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को चुम्बकीय flux कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Chumbakiya Flux Ka SI Matrak
चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic Flux in Hindi ) चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित किसी तल से अभिलम्बवत् गुजरने वाली चुम्बकीय बल रेखाओं की कुल संख्या को उस तल से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स कहते हैं
चुंबकीय क्षेत्र में स्थित किसी तल से उसके लंबवत् गुजरने वाली कुल बल रेखाओं की संख्या को उस तल से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स कहते हैं| इसे Φ से प्रदर्शित करते हैं| चुंबकीय फ्लक्स एक अदिश राशि है|
चुंबकीय फ्लक्स का S. I मात्रक = वेबर(Weber) हैं।
आर्टिकल में आपने Chumbakiya Flux Ka SI Matrak को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।