Dhara Ka Matrak:धारा का मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को धारा कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Table of Contents
Dhara Ka Matrak
किसी भी चालक या सर्किट में आवेश (Charge) के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं। विद्युत धारा को I से दर्शाते है |
ऐसे इलेक्ट्रॉन्स एक परमाणु से दूसरे परमाणु में होते हुए उस तत्व के टुकड़े के आरपार प्रवाहित किए सकते हैं। इस प्रकार किसी तत्व का पदार्थ में से इलैक्ट्रॉन्स का प्रवाह विद्युत धारा कहलाता है।
धारा का मात्रक बताईये।
S.I पद्धति में विद्युत धारा का मात्रक एम्पियर(Ampere) है। इसका चिन्ह I है।
इसको एंपियर मीटर या एमीटर से नापी जाती है।
धारा का मात्रक = कुलाम /समय = Cs-1
धारा का सूत्र
विद्युत धारा = आवेश/समय
या
I= Q/T
I= lt
- दाब का मात्रक क्या होता है? – Dab Ka Matrak
- दाब का SI मात्रक – Dab Ka SI Matrak Kya Hota Hai
- क्रिस्टलीय ठोस के प्रकार | उदाहरण
आर्टिकल में आपने Dhara Ka Matrak को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।