Dhwani Ka Matrak Kya Hai:ध्वनि का मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को ध्वनि कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए।
Dhwani Ka Matrak Kya Hai
ध्वनि का कोई मात्रक नहीं होता। हां ध्वनि की तीव्रता का मात्रक होता है और वह है डेसीबल। हर्टज. चूंकि इस ऊर्जा को मापा जा सकता है, इसलिए उपयोग की जाने वाली ध्वनि की सबसे सामान्य SI इकाई डेसीबल है जिसे dB के रूप में संक्षिप्त किया गया है ।
ध्वनि की तीव्रता का मात्रक होता है और वह है डेसीबल।
आर्टिकल में आपने ध्वनि का मात्रक पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।