Dravyaman Ka SI Matrak:द्रव्यमान का SI मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को द्रव्यमान कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Table of Contents
Dravyaman Ka SI Matrak
द्रव्यमान किसी वस्तु का मूल गुण होता हैं. यह उस पदार्थ के त्वरण का विरोध करता हैं. किसी भी वस्तु का द्रव्यमान उसके वजन और भार से पता चलता हैं. अगर कोई वस्तु भारी हैं तो उसका द्रव्यमान भी ज्यादा होना स्वाभाविक हैं. अंत द्रव्यमान से हमे पदार्थ का वजन और गुरुत्वाकर्षण के प्रति शक्ति का पता लगता हैं.
द्रव्यमान पूर्णरूप से पदार्थ के मात्रा पर निर्भर करता हैं. किसी भी वस्तु का द्रव्यमान हमेशा समान ही रहता हैं. द्रव्यमान परिस्थिति के अनुसार नहीं बदलता हैं. द्रव्यमान का SI इकाई किलोग्राम हैं.
द्रव्यमान वस्तु का आंतरिक गुण होता हैं. तथा किसी वस्तु का द्रव्यमान एक अदिश राशि होती हैं।
द्रव्यमान का SI मात्रक क्या है?
द्रव्यमान का SI मात्रक किलोग्राम (kg) है।
- दाब का मात्रक क्या होता है? – Dab Ka Matrak
- दाब का SI मात्रक – Dab Ka SI Matrak Kya Hota Hai
- क्रिस्टलीय ठोस के प्रकार | उदाहरण
आर्टिकल में आपने Dravyaman Ka SI Matrakको पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।