फिटिंग अभिक्रिया किसे कहते हैं? परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को फिटिंग अभिक्रिया से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Fitting Abhikriya
जब हैलोबेंजीन की किया सोडियम (Na) के साथ शुष्क ईथर की उपस्थिति में की जाती है तो डाई फेनिल बनता है।
2(C6H5-X) + 2Na → C6H5 -C6H5 + 2NaX
वुर्टज फिटिंग अभिक्रिया क्या है : जब हैलोबेंजीन की क्रिया एल्किल हैलाइड के साथ शुष्क ईथर की उपस्थिति में की जाती है तो एल्किल बेंजीन बनता है।
C6H5-X + R-X + 2Na → C6H5-R + 2NaX
- उत्क्रमणीय अभिक्रिया किसे कहते हैं? – Utkramniya Abhikriya
- एवोगैड्रो का नियम – Avogadro Ka Niyam
- ऊष्माशोषी अभिक्रिया क्या है ? – Usmahsosi Abhikriya
आर्टिकल में आपने फिटिंग अभिक्रिया को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।