Force Ka Matrak:Force का मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को Force कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Force Ka Matrak
Force की सहायता से किसी वस्तु की स्थिति और दिशा में परिवर्तन होता हैं. बल एक प्रकार का धक्का या खिचाव हैं जो किसी स्थिर वस्तू को गतिशील बना देता हैं.
जब कोई वस्तु किसी सीधे पथ पर आगे बढ़ती हैं तो उसे रोकने के लिए गति की विपरीत दिशा में गतिशील वस्तु से अधिक Force लगाना पड़ता हैं. जिससे वह वस्तू फिर से स्थिर अवस्था में आ जाती हैं. जैसे कोई गाड़ी रोड पर 40 किमी/घंटा के हिसाब से भाग रही है. तो उस गाड़ी को रोकने के लिए गाड़ी के पहिये पर को 40 किमी/घंटा के हिसाब से चलाने वाले Force से अधिक बल का ब्रेक लगाना होता हैं. जिससे गाड़ी अपनी स्थिर अवस्था में आ जाती हैं।
Force एक सदिश राशि हैं. अर्थात बल किसी विशेष दिशा में एक मात्र में कार्य करता हैं. इसलिए बल की दिशा और द्रव्यमान दोनों होता हैं।
Force का SI मात्रक न्यूटन हैं. जिसे N मात्रा से अंकित करते हैं।
- vidhut flux का मात्रक क्या होता है? – Vidyut Flux Ka Matrak
- धारा का SI मात्रक – Dhara Ka SI Matrak Kya Hai
आर्टिकल में Force के मात्रक को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।