Lens Ka SI Matrak:लेंस का SI मात्रक बताइये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को लेंस कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Table of Contents
Lens Ka SI Matrak
जब किसी लेंस पर प्रकाश की किरण आपतित होती है तो अपवर्तन के कारण यह कुछ विस्थापित हो जाती है या मुड़ जाती है।
लेंस द्वारा आपतित प्रकाश किरण को मोड़ने की क्षमता को ही लेंस की क्षमता कहते है।
आपतित किरण के मार्ग में उत्पन्न यह विचलन या मोड़ या विस्थापन ही उस लेंस की क्षमता कहलाता है।
किसी लेंस द्वारा प्रकाश किरण का जितना ज्यादा विचलन या विस्थापन होता है उस लेन्स की क्षमता उतनी ही अधिक होती है और यदि लेन्स कम विचलन या विस्थापन उत्पन्न करता है तो उस लेंस की क्षमता कम मानी जाती है।
लेंस का SI मात्रक क्या है?
लेंस का SI मात्रक डाई आफ्टर होता है।
आर्टिकल में आपने पढ़ा Lens Ka SI Matrakहमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।