Om Ka Matrak:ओम किसका मात्रक है? परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को ओम किसका मात्रक है? से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Table of Contents
Om Ka Matrak
किसी चालक का वह गुणधर्म जो चालक में विद्युत धारा प्रवाह का अवरोध करता है विद्युत प्रतिरोध कहलाता है।
इसे R से प्रदर्शित करते हैं।
किसी चालक पर आरोपित विभवांतर और उस में प्रवाहित है विद्युत धारा के अनुपात को चालक का प्रतिरोध कहते हैं।
अर्थात,
R=V/I
R – वस्तु का प्रतिरोध है, जो ओह्म में मापा गया हैं।
V – वस्तु के आर-पार का विभवांतर हैं। जो वोल्ट में मापा गया।
I – वस्तु से होकर जाने वाली विद्युत धारा हैं। जिसे एम्पीय़र में मापा गया हैं।
ओम किसका मात्रक है?
प्रतिरोध का SI मात्रक ओम (ohm) होता है जिसे ग्रीक भाषा के बड़े अक्षर (Ω) के द्वारा दर्शाया जाता है।
ओम का नाम जर्मन भौतिक विज्ञानी जॉर्ज साइमन ओम (1784-1854) के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने वोल्टेज, करंट और प्रतिरोधक के बीच संबंधों का अध्ययन किया था। “जॉर्ज साइमन” को ओम का नियम बनाने का श्रेय दिया जाता है।
- ओम का SI मात्रक क्या है? – Om Ka SI Matrak
- एम्पियर घंटा (Ampere-hour) किसका मात्रक है? – Ampere Ghanta Kiska Matrak Hai
- एम्पियर (Ampere) किसका मात्रक है? – Ampere Kiska Matrak Hai
आर्टिकल में आपने पढ़ा Om Ka Matrakहमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।