Prakash Varsh Kiska Matrak Hai:प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ? परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है, से सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Table of Contents
Prakash Varsh Kiska Matrak Hai
प्रकाश वर्ष को अंग्रेजी में लाइट ईयर (lightyear) भी कहा जाता है. तथा इसे ly की सहायता से चिन्हित किया जाता है. हमारे वैज्ञानिक हमारी पृथ्वी से विभिन्न तारो और ग्रहों की दुरी भी प्रकार वर्ष की सहायता से बतलाते है. जैसे पृथ्वी का सबसे निकट तारा प्रोक्सिमा सेंचुरी (Proxima Centauri) वैज्ञानिको के अनुसार पृथ्वी से 4.25 प्रकाश वर्ष दुरी पर स्थित है।
खगोलीय पिण्डों के बीच की दूरियाँ, जैसे पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी, अथवा पृथ्वी से तारों की दूरी बहुत बड़ी होती हैं तथा उन्हें व्यक्त करने के लिये बड़े मात्रक प्रयुक्त किये जाते हैं। दूरी का एक बहुत बड़ा मात्रक ‘प्रकाश-वर्ष’ है।
1 प्रकाश-वर्ष वह दूरी है जो कि प्रकाश ‘रिक्त स्थान (निर्वात में) में’ 1 वर्ष में तय करता है।
1 वर्ष में 365 x 24 x 60 x 60 = 31536000 सेकण्ड होते हैं।
प्रकाश 1 सेकण्ड में 3.0 x 108 मीटर (3 लाख किलोमीटर) दूरी तय करता है।
1 प्रकाश-वर्ष = (3.0×108 मीटर/सेकण्ड) x (365 x 24 x 60 x 60 सेकण्ड)
= 9.46 x 1015 मीटर
= 1016 मीटर (लगभग)
= 1013 किलोमीटर (लगभग)
1 प्रकाश वर्ष = 9.46 x 1015 मीटर
प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
चूँकि प्रकाश वर्ष का प्रयोग वैज्ञानिको के द्वारा दो खगोलीय वस्तुओ के बीच में दुरी को अंकित करने के लिए किया जाता है. इसलिए प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक है।
आर्टिकल में आपने Prakash Varsh Kiska Matrak Hai ? हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।