Prist Tanav Ka SI Matrak:पृष्ठ तनाव का SI मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को पृष्ठ तनाव कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Table of Contents
Prist Tanav Ka SI Matrak
द्रव का स्वतंत्र पृष्ठ हमेशा तनाव की स्थिति में होता है तथा उसमें न्यूनतम क्षेत्रफल प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है। द्रव के पृष्ठ का यह तनाव ही पृष्ठ-तनाव कहलाता है।
•“किसी द्रव का पृष्ठ-तनाव वह बल है, जो द्रव के पृष्ठ पर खींची गई कल्पित रेखा की एकांक लंबाई पर पृष्ठ के तल में तथा रेखा के लंबवत् रूप में कार्य करता है।”
पृष्ठ तनाव का मात्रक बताईये।
इसका SI मात्रक न्यूटन/मीटर होता है।
- धारा का मात्रक – Dhara Ka Matrak
- द्रव्यमान का मात्रक क्या है? – Dravyaman Ka Matrak
- द्रव्यमान का SI मात्रक क्या है? – Dravyaman Ka SI Matrak
आर्टिकल में आपने Prist Tanav Ka SI Matrak को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।