Sanyojan Abhikriya Kya Hai:संयोजन अभिक्रिया किसे कहते हैं? परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को संयोजन अभिक्रिया से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए.
Sanyojan Abhikriya Kya Hai
ऐसी अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं।
1. कोयले का दहन (Combustion Of Coal)
C(s) + O2(g) → CO2(g)
C(s) + O2(g) → CO2(g)
2. हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की अभिक्रिया के द्वारा जल का निर्माण (Formation Of Water By The Reaction Of Hydrogen And Oxygen)
4H2(g) + O2(g) → 2H2O(l)
4H2(g) + O2(g) → 2H2O(l)
3. चूने की रासायनिक अभिक्रियाएँ (Chemical Reactions Of Lime)
इस रासायनिक अभिक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण रासायनिक पदार्थ निम्नलिखित हैं–
CaO = कैल्शियम ऑक्साइड (बिना बुझा हुआ चूना)
Ca(OH)2 = कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (बुझा हुआ चूना)
CaCO3 = कैल्शियम कार्बोनेट (चूना पत्थर तथा संगमरमर)
CO2 = कार्बन डाइऑक्साइड
H2O = जल
- संकलन अभिक्रिया किसे कहते हैं? – Sankalan Abhikriya
- श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ? – Swasan Kis Prakar Ki Abhikriya Hai
आर्टिकल में आपने संयोजन अभिक्रिया को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।