Tapman Ka SI Matrak:तापमान का मात्रक SI बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को तापमान कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Tapman Ka SI Matrak
तापमान किसी वस्तु का वह गुण है जो बताता है कि दी गयी वस्तु किसी अन्य वस्तु के सापेक्ष तापीय साम्य (thermal equilibrium) में है या नहीं। ताप एक मूल राशि है , तापमान का SI मात्रक केल्विन होता है , केल्विन को K द्वारा व्यक्त किया जाता है। तापमान एक अदिश राशि है।
तापमान का मात्रक केल्विन होता है , केल्विन को K द्वारा व्यक्त किया जाता है।
आर्टिकल में आपने तापमान के SI मात्रक को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।