Ushma Ka SI Matrak:ऊष्मा का SI मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को ऊष्मा कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Table of Contents
Ushma Ka SI Matrak
ऊष्मा (usma) को क्षणिक ऊर्जा के रूप में परिभाषित किया गया है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एक शरीर में गर्मी नहीं हो सकती है। ऊष्मा (heat) या ऊष्मीय ऊर्जा (heat energy), ऊर्जा का एक रूप है जो ताप के कारण होता है। एक शरीर में विभिन्न रूपों में ऊर्जा होती है (जैसे, आंतरिक ऊर्जा जो आंतरिक विन्यास, आणविक कंपन, प्रणाली की स्थिति आदि के कारण मौजूद ऊर्जा का रूप है)। अब, इस ऊर्जा का एक निश्चित तत्व उच्च से निम्न तापमान की ओर प्रवाहित होता है। और, ऊर्जा, प्रवाहित होने पर, ऊष्मा (usma) के रूप में जानी जाती है। गर्मी ही बहती है।
ऊष्मा का SI मात्रक क्या हैं?
ऊष्मा का SI मात्रक जूल है।
आर्टिकल में आपने Ushma Ka SI Matrak को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।