Vibhav Ka Matrak:विभव का मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को विभव कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए।
Vibhav Ka Matrak
किसी चालक की वह अवस्था जो यह बताए कि इसे किसी चालक के साथ संपर्क में लाने पर विद्युत् आवेश का प्रवाह किस दिशा में होगा, विभव कहलाता है।
विभव का SI मात्रक वोल्ट’ है। अतः यदि 1 कुलाम आवेश को अन्तन से विधुतु क्षेत्र के किसी बिन्दु तक लाने में 1 जूल का कार्य करना पड़े तो उस बिन्दु का विभव 1 वोल्ट होता है।
विभव का SI मात्रक वोल्ट है।
- लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है? – Lens Ki Chamta Ka Matrak
- प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ? – Prakash Varsh Kiska Matrak Hai
आर्टिकल में आपने विभव के मात्रक को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।