Vidyut Dhara Ka Matrak Kya Hai:विद्युत धारा का मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को विद्युत धारा कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Vidyut Dhara Ka Matrak Kya Hai
किसी भी चालक या सर्किट में आवेश (Charge) के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं। विद्युत धारा को I से दर्शाते है |
ऐसे इलेक्ट्रॉन्स एक परमाणु से दूसरे परमाणु में होते हुए उस तत्व के टुकड़े के आरपार प्रवाहित किए सकते हैं। इस प्रकार किसी तत्व का पदार्थ में से इलैक्ट्रॉन्स का प्रवाह विद्युत धारा कहलाता है।
विद्युत धारा का मात्रक बताईये।
S.I पद्धति में विद्युत धारा का मात्रक एम्पियर(Ampere) है। इसका चिन्ह I है।
इसको एंपियर मीटर या एमीटर से नापी जाती है।
धारा का मात्रक = कुलाम /समय = Cs-1
विद्युत धारा का सूत्र
विद्युत धारा = आवेश/समय
या
I= Q/T
I= lt
- लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है? – Lens Ki Chamta Ka SI Matrak
- लेंस का SI मात्रक क्या है? – Lens Ka SI Matrak
आर्टिकल में आपने Vidyut Dhara Ka Matrak Kya Hai पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।