Vishisht Pratirodh Ka Matrak:विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक बताईये। परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. अक्सर इस विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है. अतः परीक्षार्थियों को विशिष्ट प्रतिरोध कि परिभाषा, मात्रक, व सूत्र से जुड़े सभी सम्बंधित प्रश्नों का भलीभांति तैयार कर लेना चाहिए
Vishisht Pratirodh Ka Matrak
जब किसी चालक में वैद्युत धारा प्रवाहित होती है तो चालक के भीतर किसी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत् की तीव्रता E तथा धारा-घनत्व j के अनुपात को चालक का विशिष्ट प्रतिरोध‘ अथवा ‘प्रतिरोधकता‘ कहते हैं तथा इसे रो ( ρ ) से प्रदर्शित करते हैं। विशिष्ट प्रतिरोध एक अदिश राशि हैं तथा SI पद्धति में इसका मात्रक ओम-मीटर होता है।
विशिष्ट प्रतिरोध का SI पद्धति में मात्रक यह एक अदिश राशि हैं तथा SI पद्धति में मात्रक ohm × m (ओम ×मीटर ) होता हैं
- विद्युत विभव का SI मात्रक – Vidyut Vibhav Ka SI Matrak
- विद्युत प्रतिरोध का मात्रक – Vidyut Pratirodh Ka Matrak
आर्टिकल में आपने विशिष्ट प्रतिरोध के मात्रक को पढ़ा। हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।